PM Kisan Samman Nidhi Yojana: सरकार ने बढ़ायें योजना के पैसे, अब किसानों को मिलेंगे 8000 रुपए

भारत सरकार द्वारा फ़रवरी 2019 में PM Kisan Samman Nidhi Yojana का प्रारंभ किया गया। इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि कार्य हेतु आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जा रही हैं। हाल ही में इस योजना में दिये जाने वाले लाभ में बदलाव किया गया हैं।

किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री द्वारा 24 फ़रवरी 2019 को किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई। इस योजना का क्रियान्वयन भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा हैं। इस किसान निधि योजना के माध्यम से लाभार्थी किसानों को प्रतिवर्ष 6,000/- रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही हैं। यह आर्थिक सहायता 2,000/- रुपए की कुल तीन किस्तों के माध्यम से प्रतिवर्ष किसान के बैंक खाते में भेजी जाती हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2024

हाल में में प्रधानमंत्री पद की शपथ के तुरंत बाद प्रधानमंत्री जी ने पहले से जारी किसान समान निधि योजना की फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें यह घोषणा की गई हैं कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को दिये जा रहे वार्षिक आर्थिक अनुदान 6,000 रुपए को बढ़ाकर 8,000 रुपए कर दिया गया हैं। अर्थात् अब किसानों को योजना में 2,000 रुपए का अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाएगा।

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ वर्ष में 3 क़िस्तों के माध्यम से दिया जा रहा था। लेकिन हाल में हुए बदलाव के बाद अतिरिक्त 2000 रुपए का भुगतान कैसे किया जाएगा इसकी जानकारी फ़िलहाल उपलब्ध नहीं हैं। इसकी 2 संभावनाएँ हो सकती हैं। या तो योजना में दी जाने वाली 3 किस्तों की राशि को बढ़ाया जाएगा या अब योजना में 2,000 रुपए की कुल 4 किस्तों का भुगतान किया जायेगा।

किसान सम्मान निधि योजना के अंर्तगत “DBT” के माध्यम से लाभ का भुगतान किया जाता हैं। DBT अर्थात् Direct Benefit Transfer जिसका हिन्दी अर्थ प्रत्यक्ष लाभ भुगतान होता हैं। इसमें योजना के अंतर्गत दिये जाने वाला पैसा सीधे किसान के बैंक खाते में भेजा जाता हैं। इससे योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता रहती हैं।

Kisan Samman Nidhi Yojana Official Website

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2024
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर तथा सीमांत किसान
लाभ8,000 रुपए का वार्षिक अनुदान
मंत्रालयकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
आधिकारिक वेबसाइटwww.pmkisan.gov.in
Kisan Samman Nidhi Yojana Official Website

सरकार दे रही कामगार कल्याण योजना से योजना प्रचार के लिए 10,000/- रुपए, जल्दी करें योजना में ऑनलाइन आवेदन

योजना का उद्देश्य

किसान सम्मान निधि योजना को शुरू करने के लिए भारत सरकार के कुछ पूर्व निर्धारित उद्देश्य हैं जिसके अंतर्गत देश के किसानों का सर्वांगीण विकास केंद्र में रखा गया हैं-

  • किसानों को कृषि कार्य हेतु ज़रूरी सभी क्रियाकलापों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना।
  • फसल की उचित पैदावार हेतु किसानों की आर्थिक ज़रूरतों को सुनिश्चित करना।
  • दवाई, खाद, बीज आदि की कमी से होने वाले फसल नुक़सान को कम करना जिससे किसानों की वार्षिक आय में बढ़ोतरी हो सके।

योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के लिए देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर तथा सीमांत किसान पात्र हैं। योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ अपात्रता शर्तें भी रखी गई हैं। किसान समान निधि योजना नीचे दी जा रही श्रेणी के सभी किसान पात्र नहीं होंगे साथ ही किसान के परिवार का कोई भी सदस्य यदि इस श्रेणी में आता हैं तो उस स्थिति में भी किसान योजना के अंतर्गत अपात्र माना जाएगा।

  • सभी संस्थागत भूमि-धारक।
  • संवैधानिक पदों पर वर्तमान या भूतपूर्व कार्यरत व्यक्ति ।
  • किसी भी राजनीतिक पद पर वर्तमान या भूतपूर्व कार्यरत।
  • नगर निगमों में महापौर के पद पर वर्तमान या पूर्व चयनित व्यक्ति।
  • जिला पंचायतों पर वर्तमान तथा पूर्व चयनित अध्यक्ष।
  • सरकारी सेवा से सेवानिवृत व्यक्ति जिसकी मासिक पेंशन 10,000 रुपए से अधिक हो।
  • कोई भी व्यक्ति जो भारत सरकार का आय करदाता (Income Tax Payer) हो वो इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
  • इसके अलावा ऐसे किसान जो व्यापारिक कृषि करते हैं तथा जिनकी वार्षिक पैदावार इतनी होती हैं जो उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित ग़रीबी रेखा से ऊपर रखती हैं, वे सभी किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

योजना में आवेदन प्रक्रिया

किसान कल्याण में जारी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक ऊपर सारणी में दिया गया हैं।

योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र में आवेदन पत्र तथा ज़रूरी दस्तावेज जमा करवाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। योजना में पंजीकरण तथा चयन की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाती।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment