PM Kusum Yojana 2024: सरकार सोलर पंप लगाने के लिए प्रदान करेगी सब्सिडी, योजना में आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की गई। भारत सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों को सब्सिडी पर सौर ऊर्जा सयन्त्र प्रदान कर रही है जिससे किसानों को बिजली की समस्या से राहत मिल सके। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सिचाईं में बिजली की लागत को कम कर किसानों की आय को बढ़ाना है।

पीएम कुसुम योजना

भारत सरकार द्वारा 2019 में किसानों के लिए एक बहुत ही लाभकारी योजना को प्रारंभ किया गया जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा-अभियान है। यह योजना वर्तमान में पीएम कुसुम योजना के नाम से प्रचलित है। इस योजना में आवेदन कर सोलर पंप लगाने पर किसान को मात्र 10% राशि का ही भुगतान करना होता है, सोलर पंप लगाने के लिए अन्य शेष 90% तक की लागत राशि किसानों को सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

इस योजना में लागत की 90% राशि में से 60% राशि सरकार सब्सिडी के रूप में व शेष 30% बैंक से ऋण के रूप में किसान को उपलब्ध करवाती है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना में 17.5 लाख डीजल व पेट्रोल चलित पंपों को सोलर पंप में बदलने का उद्देश्य रखा गया है। सरकार द्वारा इस योजना में 2 हॉर्स पावर से 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप किसानों को उपलब्ध करवायें जा रहे है।

PM Kusum Yojana 2024 Official Website

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा-अभियान
प्रचलित नाम पीएम कुसुम योजना
लाभार्थी देश के किसान
लाभ सोलर पंप पर 90% तक अनुदान
मंत्रालय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार
आधिकारीक वेबसाइटwww.pmkusum.mnre.gov.in
PM Kusum Yojana 2024 Official Website

पीएम कुसुम योजना 2024 की PDF डाउनलोड करे:- PM Kusum Yojana 2024 PDF

योजना के लाभ

इस योजना के माध्यम से किसानों को एकाधिक लाभ प्राप्त होंगे जिनका मुख्य उद्देश्य किसानों की कृषि में लागत को कम करके उनकी आय में वृद्धि करना है जिससे किसानों का सर्वांगीण विकास हो सकें।

  • सोलर पंप के उपयोग से किसानों का बिजली खर्च कम होगा।
  • सोलर पंप की कुल लागत की 90% राशि सरकार द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान की जायेगी।
  • इसमें किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार 0.5 मेगावाट से 2 मेगावाट तक के सोलर पंप का चयन कर सकते है।
  • सोलर पंप का प्रयोग कभी भी किए जाने के कारण किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
  • बिजली की समस्या वाले इलाकों में यह योजना बहुत ही लाभकारी है।
  • किसान सौर ऊर्जा से बनने वाली अतिरिक्त बिजली को सरकारी या गैर सरकारी संस्था को बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते है।

योजना में आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताएं

सरकार इस योजना का लाभ केवल योग्य किसानों को ही प्रदान करेगी। सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है, निर्धारित योग्यताओं को पूर्ण करने पर ही किसान को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। आप इस योजना की आधिकारीक वेबसाइट से आवश्यक योग्यताओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को मिल रहा 7.5 लाख रुपए का लोन, PM Vidya Lakshmi Yojana 2024 ऐसे मिलेगा योजना का लाभ.

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है, आवेदन करने से पूर्व आप इन सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर ले जिससे आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें।

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • परिवार राशन कार्ड
  • जमीन के खसरा व खतौनी के साथ आवश्यक दस्तावेज
  • मूल निवास व स्थाई निवास प्रमाण
  • बैंक व इससे संबंधित दस्तावेज
  • स्व घोषणा पत्र व पासपोर्ट साइज़ फोटो

आवेदन प्रक्रिया

सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित की जा रही इस कल्याणकारी योजना में आप ऑनलाइन था ऑफ़लाइन दोनों ही माध्यमों से आवेदन कर सकते है। यदि आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन करना कहते है तो इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस योजना की आधिकारीक वेबसाइट का लिंक ऊपर सारणी के माध्यम से उपलब्ध करवा दिया गया है।

ऑफ़लाइन आवेदन के लिए आप नजदीकी जन सेवा केंद्र या ई-मित्र पर जाकर आवेदन करवा सकते है तथा इसके साथ ही आप इस योजना में आवेदन स्थिति व लाभार्थी किसानों की जानकारी इसकी आधिकारीक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment