प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए प्रारंभ की गई एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में सरकार युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करती है जिससे युवा स्वरोजगार के लिए प्रेरित हो। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करना है। वह युवा छात्र जिन्होंने 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई को छोड़ दिया है ऐसे युवाओं को सरकार इस योजना में रोजगार कौशल प्रदान करेगी।
आज का हमारा यह लेख काफी महत्वपूर्ण है, हमारे द्वारा आज के इस लेख में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है, अतः आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सन् 2015 में इस योजना को शुरू किया गया। इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को तकनीकी क्षेत्र जैसे की कोडिंग, AI, रोबोटिक, आईटीआई, मेकेनिक्स, 3D आदि में प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे कौशल व मानसिक रूप से मजबूत बनाएगी। इस योजना में युवाओं को 40 प्रकार के क्षेत्रों में फ्री ट्रैनिंग प्रदान की जायेगी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में अभी तक 3 चरण पूर्ण हो चुके है तथा अब सरकार द्वारा PMKVY 4.0 को शुरू किया गया है। इस चरण में युवाओं को मॉडर्न तकनीकी प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर युवा आसानी से रोजगार या फिर स्वरोजगार करने में सक्षम होंगे। इस योजना के अंत में युवाओं को फ्री में सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा तथा इसके साथ ही ट्रैनिंग कार्यकाल के दौरान 8000/- रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी युवाओं को प्रदान की जायेगी।
आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताएं
- भारत देश के सभी युवा इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- इस योजना के लाभार्थी उम्मीदवार का कॉलेज या स्कूल ड्रॉप-आउट होना आवश्यक है।
- वह युवा जो अभी कोई भी कार्य नहीं करते है या फिर जिनके पास आय का निश्चित स्त्रोत नहीं है वह इस योजना में आवेदन कर सकते है।
- योजना में आवेदन हेतु आवेदक की आयु 15 वर्ष से 45 वर्ष के बीच में होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार जो बेरोजगार है और उनके पास आय का कोई साधन नहीं है वह इस योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगे।
अनाथ व बेसहारा बच्चों को मिल रहे 2500/- रुपए प्रतिमाह, Palanhar Yojana Benefits ऐसे मिलेगा योजना का लाभ।
जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है। इन जरूरी दस्तावेजों में पहचान के लिए आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र तथा अन्य दस्तावेजों में आपका एड्रेस प्रूफ, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाईल नंबर आदि सम्मिलित है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना PDF :- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana PDF
पीएम कौशल विकास योजना
लेख का नाम | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana |
योजना की शुरुआत | 2015 |
न्यूनतम आयु सीमा | 18 वर्ष |
योग्यता | 10वीं पास |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
कुल प्रशिक्षण केंद्र | 3200 |
टोल फ्री नंबर | 08800055555 |
आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है, यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई प्रक्रिया की सहायता ले सकते है।
- कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको क्विक लिंक्स पर जाना है।
- क्विक लिंक्स के सेक्शन में आपको चार विकल्प MSDE, SKill INDIA, NSDC, UDAAN मिलेंगे।
- स्किल इंडिया के विकल्प का चयन कर आई वांट टू स्किल माइसेल्फ के ऑप्शन का चयन करना है।
- योजना के आवेदन फॉर्म में संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज कर इस योजना के आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
उपरोक्त प्रक्रिया के माध्यम से आप भी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन कर सकते है तथा अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना की आधिकारीक वेबसाइट विजिट कर सकते है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आधिकारीक वेबसाइट लिंक:- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
ऐसी ही जन कल्याणकारी योजनाओं की जकरी प्राप्त कने के लिए हमारी वेबसाइट Patrikapdf.com को विजिट करना न भूले।